Dhoom 3 में ये बड़ी चूक हुई – आमिर खान का खुलासा

आमिर खान ने Dhoom 3 से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया है। एक अहम कैरेक्टर को हटाए जाने से वो नाखुश थे। जानिए क्या थी Dhoom 3 की असली कहानी, जो दर्शक कभी देख नहीं पाए।

Dhoom 3 में क्या रह गया अधूरा?

आमिर खान ने बताया कि फिल्म की ओरिजिनल स्क्रिप्ट ज्यादा दमदार थी, लेकिन मेकर्स ने कहानी ही बदल दी।

स्वीटी को क्यों किया गया गायब?

Dhoom 1 और 2 में मौजूद स्वीटी (जय दीक्षित की पत्नी) को Dhoom 3 में हटाया गया। आमिर इससे नाखुश थे।

आदित्य चोपड़ा ने गलती की?

आमिर का मानना है कि कैरेक्टर हटाना एक बड़ी गलती थी – इससे जय दीक्षित की कहानी अधूरी रह गई।

ओरिजिनल कहानी थी कुछ और

पहले दिखाना था कि जय की पत्नी उसे तलाक देने वाली है, और वह केस से पहले हनीमून पर ले जाना चाहता है।

शिकागो मिशन ने सब बदल दिया

जय कमिश्नर के फोन पर शिकागो मिशन पर जाता है – वहीं से Dhoom 3 की असल कहानी शुरू होती है।

अगर स्वीटी होती, तो फिल्म और जुड़ाव भरी होती

आमिर बोले – "स्वीटी होती तो दर्शक जय से ज़्यादा कनेक्ट करते।" क्या आप भी यही सोचते हैं?

Next Story