अब नहीं बजेगी अमिताभ की कॉलर ट्यून

वो साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून याद है? जिसे सुनते ही लोग बोर हो जाते थे? अब सरकार ने उसे बंद करने का फैसला लिया है! जानिए पूरा किस्सा और अमिताभ बच्चन का रिएक्शन।

“सरकार को बोलो भाई...” – बिग बी का जवाब

साइबर क्राइम कॉलर ट्यून पर ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, तो उन्होंने दिया फुल ऑन क्लासी जवाब।

अब नहीं बजेगी कॉलर ट्यून

सरकार ने 26 जून को साइबर अभियान के साथ कॉलर ट्यून को भी खत्म करने का फैसला लिया।

लोग बोले- अब सांस में सांस आई

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कॉलर ट्यून की लंबाई और देरी को लेकर की थी शिकायत।

बिग बी हुए ट्रोल

एक यूजर ने कहा- “फोन पर बोलना बंद करो भाई”, तो बिग बी ने भी जवाब में कह दिया- "सरकार को बोलो भाई

क्यों थी ये कॉलर ट्यून?

यह ट्यून नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी से सतर्क करने के लिए शुरू की गई थी।

बिग बी जल्द फिर दिखेंगे

अब कॉलर ट्यून में नहीं, बल्कि ‘सेक्शन 84’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्मों में दिखेंगे बिग बी

Next Story