ऊटी-कोडाइकनाल छोड़ो, इस सावन घूम आओ कोटागिरी हिल स्टेशन

तमिलनाडु का छुपा हुआ रत्न – कोटागिरी हिल स्टेशन! यहाँ की हरियाली, झरने और चाय बागान आपके ट्रिप को बना देंगे यादगार।

कोटागिरी – तमिलनाडु का Hidden Gem

ऊटी और कोडाइकनाल से कम नहीं ये हिल स्टेशन, जहाँ नेचर से होगा खास रिश्ता।

कैथरीन फॉल्स – प्रकृति का झरता चमत्कार

250 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना, गर्मियों की थकान को कर देगा रिफ्रेश।

ट्रैकिंग लवर्स के लिए जन्नत

कोडनाड से कोटागिरी तक की ट्रैकिंग में मिलेंगे चाय बागान और घने जंगल।

चाय के बागान, दिल को बहलाएं

नीलगिरी की पहाड़ियों पर फैले चाय बागान… एक कप चाय के साथ सुकून

कोडनाड व्यू पॉइंट – सनसेट का जादू

यहां से दिखता है रंगीन आसमान, टीपू सुल्तान का किला और दूर-दूर तक नज़ारे।

कैसे पहुंचे कोटागिरी?

नज़दीकी स्टेशन मेट्टुपालयम, एयरपोर्ट कोयंबटूर – बस पकड़ो और चल पड़ो

Next Story