हेरा फेरी 3 की कास्ट फिर से तैयार है धमाल मचाने को! लेकिन इस बार सबसे ज्यादा फीस किसने वसूली? अक्षय, परेश या सुनील? जानिए फीस का फुल डिटेल.
अक्षय को फिल्म के लिए मिल रहे हैं 20 करोड़ रुपये और प्रॉफिट शेयर भी! टोटल रकम जा सकती है 145 करोड़ तक!
‘बाबू भैया’ के किरदार के लिए परेश रावल को मिल रहे हैं करीब 15 करोड़ रुपये। पहले मिले 11 लाख भी लौटाए थे!
हेरा फेरी के ‘श्याम’ को मिल रही है 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच फीस। ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी बाकी है।
अक्षय और परेश के बीच फीस और रोल को लेकर हुआ था विवाद। लेकिन अब सब ठीक हो चुका है।
फैंस फिर से देखेंगे अक्षय, सुनील और परेश की मस्ती। हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार!
इतनी तगड़ी फीस के साथ अब उम्मीद भी बड़ी है। देखना है क्या ‘हेरा फेरी 3’ बन पाएगी ब्लॉकबस्टर?