CM योगी का रोल निभाने के लिए सिर मुंडवाया, बोले अनंत जोशी - बलिदान ज़रूरी था

फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में लीड रोल निभा रहे अनंत जोशी ने किरदार में ढलने के लिए सिर्फ लुक ही नहीं, बल्कि जीवनशैली भी बदल दी। जानें पूरी कहानी!

फिल्म 'अजय' में योगी जी की भूमिका

अनंत जोशी निभा रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार, फिल्म 1 अगस्त को होगी रिलीज़।

किरदार के लिए मुंडवाया सिर

अनंत ने कहा – ये सिर्फ लुक नहीं, बल्कि किरदार को जीने का तरीका था। नकलीपन नहीं चाहता था।

अपनाया योगी जैसा जीवन

सुबह जल्दी उठना, ध्यान, सादगी और संयम – अनंत ने योगी आदित्यनाथ के नियमों को अपने जीवन में उतारा।

इस किताब पर आधारित है फिल्म

फिल्म ‘The Monk Who Became Chief Minister’ बायोग्राफी पर आधारित है, लेखक हैं शांतनु गुप्ता।

फिल्म की थीम – त्याग और जनसेवा

फिल्म में दिखाया जाएगा कैसे अजय सिंह बिष्ट एक योगी बने और फिर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ।

अनंत जोशी की दमदार फिल्मोग्राफी

‘12वीं फेल’, ‘ब्लैकआउट’, ‘कटहल’ जैसी फिल्मों में चमकने के बाद अब निभा रहे हैं सबसे चुनौतीपूर्ण रोल।

Next Story