2 साल की उम्र में पिता को खोया, बचपन बीता तंगहाली में... लेकिन आज भारती सिंह बन चुकी हैं टीवी की कॉमेडी क्वीन। जानिए कैसे तय किया उन्होंने ये चमकदार सफर!
पिता के निधन के बाद मां ने अकेले पाला। तंगी और संघर्षों से भरा बचपन रहा भारती का।
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली पहली पहचान। यहीं से शुरू हुआ कॉमेडी का कारवां।
कपिल शर्मा शो, कॉमेडी सर्कस और कई रियलिटी शोज़ से बन गईं कॉमेडी क्वीन।
2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया से की शादी। बेटा लक्ष्य के साथ है खुशहाल परिवार।
हर्ष के साथ मिलकर करती हैं पॉपुलर पॉडकास्ट। यूट्यूब चैनल पर हैं मिलियंस में फॉलोअर्स।
आज भारती की नेटवर्थ करीब 23 करोड़ रुपए है। एक शो के लिए चार्ज करती हैं 6-7 लाख तक!