'कन्नप्पा': शिवभक्ति, स्टार पॉवर और पैन इंडिया धमाका

विष्णु मंचू की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कन्नप्पा’ में अक्षय से लेकर प्रभास तक की धांसू एंट्री! क्या बनेगी ये अगली पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर? चलिए जानते हैं इस फिल्म की सबसे खास बातें!

दशकों की मेहनत, अब पर्दे पर

कन्नप्पा पर काम शुरू हुआ था 2013 में, और अब 2025 में बनकर तैयार हुई है ये भक्ति-एक्शन फिल्म।

शिवभक्ति की एक अनोखी गाथा

कन्नप्पा एक शिकारी था, जिसने अपनी आंखें भगवान शिव को समर्पित कर दी थीं। यही है फिल्म की सच्ची आत्मा।

विष्णु मंचू: एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर

फिल्म के हीरो विष्णु मंचू ने स्क्रिप्ट लिखी, प्रोड्यूस किया और लीड रोल भी खुद निभाया है। Dedication level: 100%

स्टारकास्ट में बसा है इंडिया

अक्षय कुमार बने शिव, काजल अग्रवाल पार्वती, और मोहनलाल व आर. शरतकुमार जैसे दिग्गज भी हैं फिल्म में।

प्रभास का दमदार कैमियो

‘रूद्र’ के रोल में प्रभास की झलक ट्रेलर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। Superstar Vibes!

क्या बन पाएगी पैन इंडिया हिट?

शिवभक्ति, शानदार कास्ट और विशाल स्केल... अगर VFX और स्टोरी पकड़ बनाए रखे, तो हिट होना तय है!

Next Story