जेठालाल और बबीता जी के गायब होने के बावजूद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने मारी नंबर वन की छलांग! जानिए किसे पछाड़ा, और कौन-कौन हैं टॉप 5 में!
17 साल बाद भी ये शो TRP लिस्ट में टॉप पर है। इस बार अनुपमा को भी पछाड़ दिया गया
दर्शकों को झटका जरूर लगा, लेकिन TRP पर इसका कोई असर नहीं दिखा। फैंस अब भी शो से जुड़े हुए हैं।
इन दिनों चल रहा भूतनी वाला ट्रैक दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इसी वजह से शो की पॉपुलैरिटी फिर टॉप पर है।
रुपाली गांगुली का पावरफुल ड्रामा अब नंबर 2 पर आ गया है। 'तारक मेहता' ने ली उसकी जगह।
1. तारक मेहता 2.अनुपमा 3.ये रिश्ता क्या कहलाता है 4.उड़ने की आशा 5.लाफ्टर शेफ 2
TRP की रेस में अभी सब कुछ बदल सकता है, लेकिन फिलहाल तो जेठालाल-रहित ये शो बना है सभी का फेवरेट!