कानूनी विवाद में फंसे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू! रियल एस्टेट केस ने बढ़ाई टेंशन

महेश बाबू पर रियल एस्टेट घोटाले में प्रमोशन का आरोप! उपभोक्ता को 34.8 लाख का नुकसान, एक्टर को भेजा गया लीगल नोटिस। जानिए पूरा मामला…

घोटाले में फंसे महेश बाबू?

महेश बाबू को एक रियल एस्टेट स्कैम में ब्रांड एंबेसडर होने के चलते नोटिस भेजा गया है।

जिस कंपनी से जुड़े, वही बनी मुसीबत

साउथ स्टार साई सूर्या डेवलपर्स के प्रमोशन में जुड़े थे, कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा।

डॉक्टर को हुआ 34.8 लाख का नुकसान

हैदराबाद की एक डॉक्टर ने फर्जी प्रोजेक्ट में निवेश किया—कहा, महेश बाबू की वजह से ही किया भरोसा।

ईडी भी कर चुकी है पूछताछ

अप्रैल 2025 में ईडी ने भी रियल एस्टेट घोटाले में पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार 5.9 करोड़ रुपये मिले थे—कुछ नकद में।

उपभोक्ता आयोग ने भेजा समन

महेश बाबू, बिल्डर और कंपनी मालिक को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा गया है।

अब सबकी निगाहें उनके बयान पर

अब तक महेश बाबू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या वो सफाई देंगे या मामला बढ़ेगा?

Next Story