1500 करोड़ के बजट में बनी इस साइंस फिक्शन फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 5 दिनों में कर ली 2700 करोड़ की कमाई। जानिए इस ब्लॉकबस्टर का पूरा एक्शन-पैक्ड सफर।
'Jurassic World Rebirth' ने 2 जुलाई को धमाकेदार ओपनिंग की और वीकेंड में ही कमा लिए 2763 करोड़ रुपये।
पहले वीकेंड में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही कमाए 49.3 करोड़ रुपये। दर्शकों को खूब भा रही है डायनासोर की दुनिया।
जोरा बेनेट अपनी टीम के साथ तीन खतरनाक डायनासोर के जेनेटिक मटेरियल को लाने मिशन पर निकलती है – और फिर शुरू होती है रेस फॉर सर्वाइवल!
फिल्म में महेर्शाला अली, स्कारलेट योहानसन और जोनाथन बेली जैसे सितारे निभा रहे हैं दमदार किरदार।
फ्रैंचाइज़ी के दोनों पार्ट अब तक सुपरहिट रहे हैं – दर्शकों को डायनासोर-थीम्ड एक्शन हमेशा से लुभाता रहा है।
कमाई के मामले में यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है, 'Mission Impossible: The Final Reckoning' के बाद।