हर कमर दर्द एक जैसा नहीं होता! कहीं ये किडनी स्टोन का संकेत तो नहीं? जानिए कैसे पहचानें दर्द की असली वजह और कब हो जाएं अलर्ट।
जरूरी नहीं कि हर पीठ दर्द गलत पोजिशन या थकान से हो। कई बार यह किडनी स्टोन का संकेत भी हो सकता है।
धीरे-धीरे बढ़ता दर्द, उठने-बैठने या झुकने से बदलता है। ज्यादातर रीढ़, मसल्स और पॉश्चर से जुड़ा होता है।
एक तरफ तेज, झटके जैसा दर्द जो पेट, जांघ या जननांगों तक फैलता है। बैठने-लेटने से भी राहत नहीं मिलती।
पेशाब में जलन, खून, बार-बार पेशाब आना या बदबू – ये किडनी स्टोन के साफ लक्षण हैं।
बैक पेन आराम या पेनकिलर से कम होता है। लेकिन पथरी का दर्द पेनकिलर से भी नहीं रुकता और अचानक शुरू होता है।
अगर दर्द बना रहे तो अल्ट्रासाउंड और यूरिन टेस्ट ज़रूर कराएं। जल्दी पहचान से बच सकती है बड़ी परेशानी।