सलमान खान की नई सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को कर दिया कन्फ्यूज! क्या भाईजान ने शादी का इशारा कर दिया है? आइए स्लाइड्स में जानते हैं पूरा मामला।
सलमान खान ने अपने जीजा अतुल को विश करते हुए लिखा कुछ ऐसा, जिसे फैंस ने शादी से जोड़ लिया है!
पोस्ट में सलमान ने लिखा- एक दिन मैं भी वैसा आदमी बनूंगा जैसे आप हो! अब लोग पूछ रहे हैं — क्या मतलब है इसका?
पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया — क्या 59 की उम्र में सलमान शादी करेंगे?
सलमान की शादी हमेशा रहस्य रही है! हर इंटरव्यू में यही सवाल — और हर बार मिलती है झलक, जवाब नहीं!
सलमान जल्द दिखेंगे देशभक्ति फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में — फर्स्ट लुक से मच चुका है धमाल!
पोस्ट से मिली हल्की सी उम्मीद — क्या अब सच में भाईजान बंधने वाले हैं शादी के बंधन में?