टीवी की कृष्णा तुलसी यानी मौनी रॉय एक बार फिर छोटे पर्दे पर दिख सकती हैं! क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में होगा उनका धमाकेदार कैमियो? जानिए पूरी कहानी।
'क्योंकि...' की कृष्णा तुलसी यानी मौनी रॉय शो के सीज़न 2 में लौट सकती हैं — नॉस्टैल्जिया का तड़का लगने वाला है।
मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आई थीं, जो वर्ल्डवाइड 431 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी एक स्पेशल कैमियो कर सकती हैं — पुराने और नए सीजन को जोड़ने के लिए।
2000s में मौनी ने तुलसी विरानी की बेटी कृष्णा तुलसी का रोल निभाकर दिल जीत लिया था।
पुलकित सम्राट के साथ मौनी की केमिस्ट्री उस वक्त की फेवरेट टीवी जोड़ियों में शामिल थी — क्या वो लौटेगी?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर — क्या आप तैयार हैं?