Avneet Kaur की Wimbledon फोटोज वायरल हो गईं, लेकिन फैंस का ध्यान खींचा विराट-अनुष्का की मौजूदगी ने! सोशल मीडिया पर चल रही है मज़ेदार बहस — जानिए पूरा मामला।
टीवी और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत ने व्हाइट लुक में अपनी विंबलडन जर्नी की झलक दिखाई — लुक बना टॉक ऑफ द टाउन।
उसी दिन Wimbledon में पहुंचे विराट-अनुष्का भी जोकोविच को सपोर्ट करते नजर आए — दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं।
अनुष्का शर्मा की तस्वीरों में दिखा उनका "मूड ऑफ" एक्सप्रेशन — फैंस ने इसे जोड़ा अवनीत की मौजूदगी से!
जहां विराट जाएंगे, मैं जाऊंगी और चीकू भैया ने लाइक किया? जैसे कमेंट्स से सोशल मीडिया फुल ऑन ट्रोल मोड में चला गया।
कुछ वक्त पहले विराट के अकाउंट से अवनीत की फोटो लाइक हुई थी — बाद में मस्क ने सफाई दी थी कि ये IG एल्गोरिदम की गलती थी।
क्या ये सब महज़ इत्तेफाक है या कुछ और? सोशल मीडिया तो अपनी थ्योरीज बनाने में बिजी है!