धड़क 2 का ट्रेलर इसी हफ्ते आने वाला है और फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है! जानिए तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस इमोशनल लव स्टोरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स।
11 जुलाई को रिलीज होगा धड़क 2 का ट्रेलर — तृप्ति और सिद्धांत की केमिस्ट्री पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी।
इस बार जान्हवी-ईशान नहीं, बल्कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी करेंगे लव स्टोरी को लीड।
करण जौहर की इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नागराज मंजुले — जिन्होंने सैराट जैसी क्लासिक बनाई थी।
फिल्म से हटाया गया ‘सवर्ण’ शब्द, म्यूट की गईं गालियां — सेंसर बोर्ड से मिल चुका है क्लीन पास।
पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया कैप्शन बना लोगों के दिल की धड़कन — ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार।
2018 की फिल्म ने दिल जीते थे — क्या धड़क 2 फिर से इतिहास रच पाएगी? देखना होगा दिलचस्प!