बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त ने अपने बच्चों के जन्म पर जो तोहफा दोस्तों को दिया, वो आज भी लोगों को इंसानियत का असली मतलब सिखा रहा है। अमीषा पटेल ने किया दिल छू लेने वाला खुलासा।
संजय दत्त और मान्यता ने बच्चों के जन्म पर सभी दोस्तों को पवित्र कुरआन और भगवद गीता तोहफे में दी।
25 साल पूरे होने पर अमीषा पटेल ने इंटरव्यू में बताया – ये तोहफा मेरे लिए सबसे स्पेशल था।
एक मुस्लिम पत्नी और हिंदू पति ने मिलकर ये संदेश दिया कि धर्म नहीं, दिलों का रिश्ता मायने रखता है।
अमीषा ने बताया – मैंने मान्यता के लिए बेबी शॉवर रखा था, और तब हमें ट्विन्स का पता नहीं था
संजय दत्त नहीं चाहते कि अमीषा छोटे कपड़े पहनें – उन्हें लगता है मैं बहुत मासूम हूं, अमीषा ने कहा।
सिर्फ स्टार नहीं, दिलवाले इंसान हैं संजय दत्त — जो हर रिश्ते में भावनाएं और तहज़ीब साथ रखते हैं।