एली एवराम को डेट कर रहे हैं आशीष चंचलानी? वायरल फोटो ने मचाया बवाल

एक्ट्रेस एली एवराम और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं या है कोई नया प्रोजेक्ट? आइए जानते हैं पूरी कहानी

गोद में उठाए नजर आए आशीष

आशीष ने शेयर की एली को गोद में लिए तस्वीर, हाथ में फूल और चेहरे पर स्माइल…फैन्स हुए हैरान

‘आख़िरकार’ ने बढ़ाई हलचल

कैप्शन आख़िरकार ने फैंस को कर दिया कन्फ्यूज—क्या रिश्ते को किया ऑफिशियल?

रिलेशनशिप या फिल्म का प्रमोशन?

कुछ लोग मान रहे हैं ये रोमांस की घोषणा, तो कुछ कह रहे हैं जल्द आने वाला है कोई गाना या फिल्म

सेलेब्स ने दी बधाइयां

नील नितिन मुकेश से लेकर करिश्मा शर्मा तक…सेलेब्स ने दिल खोलकर दी शुभकामनाएं।

पहले भी साथ देखे गए थे दोनों

फरवरी में एक फैशन इवेंट में भी साथ देखे गए थे एली और आशीष, तभी से उड़ रही थीं अफवाहें।

अभी भी बना है सस्पेंस

एलि की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है…तो क्या है सच्चाई? फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार!

Next Story