एक तरफ कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर चलीं गोलियां, वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस को मिली बड़ी खुशी! अब हनी सिंह और कपिल साथ ला रहे हैं जबरदस्त गाना, जानिए पूरी डिटेल्स।
कनाडा के कैफे पर फायरिंग से चर्चा में आए कपिल, अब नए प्रोजेक्ट से भी बटोर रहे हैं सुर्खियां।
कपिल और यो यो हनी सिंह एक खास गाने में साथ दिखेंगे। ये पहली बार है जब दोनों स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
कपिल की अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का हिस्सा होगा ये गाना, जो फिल्म का हाईलाइट सीन बन सकता है।
इस गाने की शूटिंग मुंबई से बाहर एक खूबसूरत लोकेशन पर होगी, और इसे डायरेक्ट करेंगे मिहिर गुलाटी।
फायरिंग की घटना के बाद भी कपिल का शेड्यूल प्रभावित नहीं हुआ है, वो प्रोफेशनली पूरी तरह एक्टिव हैं।
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं रतन जैन और अब्बास-मस्तान, जो लेकर आ रहे हैं मस्ती से भरपूर कॉमेडी धमाका।