डिटेक्टिव शेरदिल’ के डायरेक्टर रवि छाबड़िया ने सलमान खान के दो ऐसे सीन का ज़िक्र किया जिनसे उनके रोंगटे खड़े हो गए। जानिए कौन-से थे वो दमदार मोमेंट्स।
रवि छाबड़िया ने बताया कि सलमान के साथ काम करना उनका सपना था और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
रवि के मुताबिक सलमान खान हर दिन कंटेंट देखते हैं और फिल्म को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं — इसलिए हैं सुपरस्टार
फिल्म ‘सुल्तान’ में जब सलमान शीशे के सामने शर्ट उतारते हैं, उस सीन ने रवि के रोंगटे खड़े कर दिए थे।
‘टाइगर जिंदा है’ में जब सलमान बंदूक उठाकर फाइटिंग मोड में आते हैं, वो पल रवि के लिए आज भी यादगार है।
रवि ने कहा कि कैमरा सलमान खान को पसंद करता है — वो स्क्रीन पर जैसे दिखते हैं, वैसे असल में भी दमदार हैं।
सलमान सिर्फ फेमस नहीं हैं, उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस हर शॉट को बना देती है यादगार