नींद की चोरी से बिगड़ सकती है आपकी हेल्थ! जानिए 6 खतरनाक असर

नींद सिर्फ आराम नहीं, सेहत की ज़रूरत है। कम नींद लेने की आदत आपको कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है।

ब्रेन फॉग और याददाश्त की कमी

नींद की कमी से दिमाग ठीक से काम नहीं करता, फोकस टूटता है और सोचने-समझने की क्षमता घटती है।

दिल की सेहत पर सीधा खतरा

लगातार कम नींद ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क बढ़ जाता है।

डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है

नींद न पूरी होने पर इंसुलिन का असर कम होता है और ब्लड शुगर बढ़ता है — जिससे टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।

वजन बढ़ना और मेटाबॉलिज्म स्लो होना

नींद की कमी से शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ता है, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है और मोटापा आता है।

इम्यून सिस्टम हो जाता है कमजोर

नींद पूरी न होने से शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत घटती है, जिससे बार-बार बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

चेहरे पर दिखता है नींद की कमी का असर

डार्क सर्कल्स, पिम्पल्स और स्किन ड्रायनेस नींद की कमी के आम लक्षण हैं, जिससे चेहरा मुरझाया लगता है।

Next Story