सलमान खान की 1998 में आई ‘बंधन’ को खूब पसंद किया गया, लेकिन क्या आप जानते हैं? 1969 में राजेश खन्ना भी इसी नाम से ब्लॉकबस्टर फिल्म ला चुके थे। आइए जानें दोनों फिल्मों की दिलचस्प कहानी।
1998 में आई ‘बंधन’ भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ हिट हुई थी।
1969 में राजेश खन्ना भी ‘बंधन’ नाम की फिल्म लाए थे, जिसने उस दौर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
‘बंधन’ उनकी लगातार हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी और साल की टॉप 10 फिल्मों में जगह बनाई थी।
1969 की फिल्म में मुमताज़ राजेश खन्ना की को-स्टार थीं और उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
5.50 करोड़ के बजट में बनी सलमान की फिल्म ने 21.40 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी।
राजेश खन्ना और सलमान खान – दोनों की ‘बंधन’ ने साबित किया कि रिश्तों की कहानियां कभी पुरानी नहीं होतीं।