Ashish vs Carry: किसकी कमाई ज्यादा है?

दोनों यूट्यूब के सुपरस्टार हैं, लेकिन कौन करता है ज्यादा कमाई? जानिए फॉलोअर्स, वीडियो व्यूज और इनकम के आंकड़ों में कौन है नंबर वन!

Ashish Chanchlani का कॉमेडी चार्म

30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और हर वीडियो में लाखों व्यूज! ब्रांड डील्स और OTT से भी होती है कमाई।

CarryMinati का रोस्टिंग जलवा

42 मिलियन सब्सक्राइबर और भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर। गेमिंग और म्यूजिक से भी बड़ी इनकम।

Ashish की कमाई कितनी?

YouTube, ब्रांड्स और लाइव शो से मिलाकर महीने में ₹20-25 लाख तक की कमाई करते हैं आशिष।

CarryMinati की इनकम कितनी?

YouTube, गेमिंग, सुपरचैट और म्यूजिक रॉयल्टी से हर महीने ₹25-35 लाख या उससे ज्यादा कमा लेते हैं।

किसका है बड़ा नेटवर्क?

Carry के पास दो चैनल, म्यूजिक करियर और ग्लोबल फैनबेस है – जिससे उनका नेटवर्क बहुस्तरीय बन गया है।

फाइनल रिजल्ट: कौन है आगे?

कमाई के मामले में CarryMinati फिलहाल Ashish से आगे हैं। लेकिन दोनों अपने-अपने फील्ड के बादशाह हैं।

Next Story