स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में वनराज की वापसी को लेकर खूब चर्चा थी। रोनित रॉय के नाम पर भी अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब खुद रोनित रॉय ने बड़ा बयान दिया है।
अनुपमा में सुधांशु पांडे के शो छोड़ने के बाद से फैंस वनराज की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे।
खबरें थीं कि रोनित रॉय नए वनराज बनकर शो में एंट्री करेंगे और टीआरपी को बूस्ट देंगे।
रोनित रॉय ने कहा कि वह अनुपमा नहीं कर रहे हैं और ना ही वनराज का किरदार निभा रहे हैं।
रोनित रॉय की प्रतिक्रिया से ये साफ हो गया कि फिलहाल शो में वनराज की वापसी नहीं होने वाली।
कहानी में दोनों की मौत नहीं दिखाई गई है, जिससे फैंस को अब भी उम्मीद है कि वे लौट सकते हैं।
वनराज के बाद से शाह हाउस की कहानी फीकी हो गई है, अब अंश के जिम्मे घर की कमान है।