कैंसर, डायबिटीज और इंफेक्शन जैसी बीमारियों की 71 ज़रूरी दवाएं अब तय कीमतों पर मिलेंगी. जानिए किसे कितना फायदा मिलेगा.
गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम तय कर मरीजों को राहत दी गई है.
NPPA ने कैंसर, डायबिटीज और इंफेक्शन जैसी बीमारियों की 71 दवाओं के रेट फिक्स कर दिए हैं.
ट्रास्टुज़ुमैब जैसी महंगी दवा अब ₹11,966 में मिलेगी, जो पहले बेहद महंगी थी.
सिटाग्लिप्टिन और एंपाग्लिफ्लोज़िन जैसी 25 एंटी-डायबिटिक दवाओं के दाम भी तय कर दिए गए हैं
सेफ्ट्रियाक्सोन और सल्बैक्टम जैसी दवाएं अब ₹626 और ₹515 में उपलब्ध होंगी.
अब मरीज जान सकेंगे कि दवा का दाम सरकार द्वारा तय है या नहीं, जिससे इलाज में भरोसा बढ़ेगा.