इटली में कॉफी शॉक एक्सप्रेसो की कीमतें तोड़ रही हैं रिकॉर्ड

कभी 1 यूरो में मिलने वाली एक्सप्रेसो अब इटली में बन रही है महंगी आदत. जानिए क्यों इटैलियंस परेशान हैं और क्या इसके पीछे ग्लोबल कारण छिपे हैं.

कॉफी के बढ़ते दाम ने बढ़ाई चिंता

इटली में एक्सप्रेसो सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, एक कल्चर है. कीमतें बढ़ने से लोग पैनिक कर रहे हैं.

कॉफी बीन्स के दाम रिकॉर्ड हाई पर

ब्राजील और वियतनाम में मौसम की मार से सप्लाई घट गई, जिससे अरेबिका और रोबस्टा बीन्स महंगे हो गए हैं.

महंगाई और ऑपरेशनल कॉस्ट्स का असर

बिजली, लेबर और अन्य खर्चे बढ़ने से कैफे वाले एक्सप्रेसो के दाम बढ़ाने को मजबूर हैं.

1 यूरो की ट्रेडिशनल कीमत अब खतरे में

पहले एक्सप्रेसो 1 यूरो में मिलती थी, अब ये 1.50 या 2 यूरो तक जा सकती है. लोग इसे लग्जरी मानने लगे हैं.

इटैलियन लाइफस्टाइल पर सीधा असर

कई लोग अब घर पर कॉफी पीने लगे हैं, जिससे कैफे बिजनेस को झटका लग रहा है. कई जगह विरोध भी शुरू हो गया है.

ग्लोबल कारण, लोकल झटका

क्लाइमेट चेंज और इकोनॉमिक फैक्टर्स मिलकर इटली की डेली कॉफी हैबिट को बदल रहे हैं. कॉफी अब सिर्फ स्वाद नहीं, एक मुद्दा बन गई है.

Next Story