हरतालिका तीज 2025 में कब है? कौन सा है सबसे शुभ पूजा मुहूर्त? व्रत और रात्रि जागरण की विधि क्या है? जानिए इस खास दिन की पूरी जानकारी एक ही जगह!
यह व्रत माता पार्वती द्वारा भगवान शिव को पाने की तपस्या का प्रतीक है, जो विवाहित महिलाओं के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
इस वर्ष हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को पड़ेगी, जो भाद्रपद शुक्ल तृतीया के दिन मनाई जाएगी.
पूजा का शुभ समय सुबह 05:56 से 08:31 तक रहेगा. कुल अवधि: 2 घंटे 35 मिनट.
पूरे रात्रि के चारों प्रहरों में पूजा की जाती है: 1. 6–9 PM 2. 9–12 AM 3. 12–3 AM 4. 3–6 AM
इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार करती हैं, कथा पाठ और भजन करती हैं, और पूरी रात जागरण करती हैं.
क्रोध से बचें, मन शांत रखें और सकारात्मकता बनाए रखें. इस दिन माता गौरी का आशीर्वाद मांगें सुखद वैवाहिक जीवन के लिए.