धड़क 2 से पहले तृप्ति संग ये फिल्म कर सकते थे सिद्धांत चतुर्वेदी

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार धड़क 2 में दिखेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं वो पहले भी एक साथ ऑनस्क्रीन आ सकते थे

सिद्धांत और तृप्ति की नई जोड़ी

फिल्म धड़क 2 में पहली बार सिद्धांत और तृप्ति एक साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने वाले हैं।

लैला मजनू में हो सकती थी एंट्री

साल 2018 में सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म लैला मजनू के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें तृप्ति लीड रोल में थीं।

कैस भट्ट के किरदार के थे दावेदार

सिद्धांत उस फिल्म के फाइनल राउंड तक पहुंचे थे, लेकिन रोल अविनाश तिवारी को मिल गया।

इस वजह से छूट गई फिल्म

उस वक्त सिद्धांत सिर्फ 22 साल के थे, जबकि मेकर्स को ज्यादा मैच्योर चेहरा चाहिए था।

धड़क 2 में फिर साथ आए तारे

अब वही जोड़ी एक नई कहानी में साथ आ रही है — एक ऐसा लव ड्रामा जो दिल को छू जाएगा।

1 अगस्त 2025 को होगी रिलीज

धड़क 2 में सिद्धांत निभाएंगे नीलेश और तृप्ति बनेंगी विधि — यह फिल्म समाज और प्यार की जंग को दिखाएगी।

Next Story