टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने बताया कि उन्होंने कभी सर्जरी नहीं करवाई, फिर भी कैसे करती हैं खुद को कॉन्फिडेंट फील? जानिए उनका जवाब।
लोगों ने क्रिस्टल को ट्रोल किया कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाई है, लेकिन हकीकत कुछ और है।
एक्ट्रेस ने कहा- ये मेरा चेहरा है, जो मैं करूं वो मेरा हक है। मैंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई।
क्रिस्टल ने माना कि उन्होंने अपनी स्किन और लुक्स को बेहतर बनाने के लिए डर्मालॉजिस्ट की मदद जरूर ली है।
उन्होंने कहा- अगर बाल सफेद हों तो कलर करते हैं, नेल पेंट लगाते हैं तो इसमें बुरा क्या है।
अगर आपके पास पैसे हैं और आप खुद को बेहतर महसूस कर सकते हैं, तो स्मार्ट फैसले लेना गलत नहीं है।
क्रिस्टल बोलीं- मैं चाहती हूं जब सुबह आईने में खुद को देखूं तो कहूं, मैं खुद की फेवरेट हूं।