सर्जरी नहीं, इस स्मार्ट ट्रिक से कॉन्फिडेंट दिखती हैं क्रिस्टल डिसूजा

टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने बताया कि उन्होंने कभी सर्जरी नहीं करवाई, फिर भी कैसे करती हैं खुद को कॉन्फिडेंट फील? जानिए उनका जवाब।

सर्जरी नहीं करवाई, फिर भी ट्रोल हुईं

लोगों ने क्रिस्टल को ट्रोल किया कि उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाई है, लेकिन हकीकत कुछ और है।

क्रिस्टल ने दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस ने कहा- ये मेरा चेहरा है, जो मैं करूं वो मेरा हक है। मैंने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई।

डर्मालॉजिस्ट की ली मदद

क्रिस्टल ने माना कि उन्होंने अपनी स्किन और लुक्स को बेहतर बनाने के लिए डर्मालॉजिस्ट की मदद जरूर ली है।

खूबसूरत दिखना है हर किसी की चाहत

उन्होंने कहा- अगर बाल सफेद हों तो कलर करते हैं, नेल पेंट लगाते हैं तो इसमें बुरा क्या है।

क्यों नहीं करें स्मार्ट फैसले

अगर आपके पास पैसे हैं और आप खुद को बेहतर महसूस कर सकते हैं, तो स्मार्ट फैसले लेना गलत नहीं है।

मैं खुद की फेवरेट हूं

क्रिस्टल बोलीं- मैं चाहती हूं जब सुबह आईने में खुद को देखूं तो कहूं, मैं खुद की फेवरेट हूं।

Next Story