Ormax Media ने जून 2025 के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर मेल और फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी की है। प्रभास और सामंथा ने मारी बाज़ी, देखें कौन-कहां है इस रेस में।
साउथ सुपरस्टार प्रभास बने सबसे पॉपुलर मेल एक्टर और सामंथा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस।
थलपति विजय अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के चलते मेल लिस्ट में दूसरे और आलिया फीमेल लिस्ट में इसी पायदान पर हैं।
पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी बरकरार, वहीं दीपिका पादुकोण बनीं तीसरे नंबर की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस।
किंग खान यानी शाहरुख खान और साउथ की खूबसूरत तृषा कृष्णन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज।
अजित कुमार पांचवें, महेश बाबू छठे और अक्षय कुमार नौवें नंबर पर पहुंचे। साउथ का दबदबा कायम।
काजल अग्रवाल, साई पल्लवी, नयनतारा, रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया ने बनाई टॉप 10 में जगह।