फेम, थकावट और कैंसर: मनीषा कोइराला का असली संघर्ष

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में लंदन में अपने करियर, संघर्ष और कैंसर से लड़ाई के बारे में बेबाकी से बात की। जानिए उनकी ज़िंदगी के अहम पड़ाव।

छोटी उम्र में मिला बड़ा ब्रेक

मनीषा कोइराला ने बिना किसी ट्रेनिंग के फिल्मों में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे दिग्गजों संग नजर आईं।

फेम का दिखा साइड इफेक्ट

उन्होंने बताया कि शोहरत ने उन पर बुरा असर डाला, दिन में 18-19 घंटे काम कर थकान और कन्फ्यूजन का शिकार हो गई थीं।

खो बैठीं थीं अपनी दिशा

लगातार शूटिंग और प्रेशर के बीच मनीषा ने माना कि वो अपने रास्ते से भटक गई थीं और खुद को खोती जा रही थीं।

कैंसर से हार नहीं मानी

ओवेरियन कैंसर से जूझते वक्त उन्हें लगा था कि सब खत्म हो गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक नई ज़िंदगी की शुरुआत की।

डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया, जिससे उनकी जर्नी और भी प्रेरणादायक बन गई।

अब नेपाल के लिए कुछ बड़ा

लंदन इवेंट में मनीषा को नेपाल को ग्लोबल स्क्रीन पर लाने का सुझाव मिला, जिस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए पॉजिटिव इशारा दिया।

Next Story