सोशल मीडिया पर अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की तस्वीरों को लेकर बवाल मचा है. लेकिन क्या ये हाल की मुलाकात थी या कुछ और? जानिए इस वायरल फोटो की पूरी सच्चाई।
अजय देवगन और शाहिद अफरीदी की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा, कहा गया कि हाल में मिले हैं दोनों।
पहलगाम हमले और मैच रद्द होने के बाद ऐसी तस्वीर सामने आने से लोगों में गुस्सा भड़क गया और देशभक्ति पर सवाल उठने लगे।
जांच में सामने आया कि ये तस्वीर हाल की नहीं, बल्कि 2024 की जुलाई की है जब WCL के एक इवेंट में दोनों मिले थे।
ANI की रिपोर्ट और पुराने फेसबुक पोस्ट में अजय देवगन उसी ड्रेस में दिखे, जिससे साबित होता है कि ये तस्वीर पुरानी है।
20 जुलाई को इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच विवाद और आलोचनाओं के कारण आयोजकों ने रद्द कर दिया।
तस्वीरें देखकर तुरंत निष्कर्ष पर ना पहुंचे. पहले सच जानें और फिर राय बनाएं. अफवाहों से सावधान रहें।