तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'बावरी' यानी मोनिका भदौरिया ने शो से जुड़े दर्दनाक अनुभव साझा किए हैं. जानिए क्यों उन्होंने कहा कि वो सुसाइड तक का सोच चुकी थीं।
‘बावरी’ के किरदार से मशहूर हुईं मोनिका भदौरिया ने बताया कि शो के दौरान उन्हें काफी टॉर्चर झेलना पड़ा।
मोनिका ने बताया कि मेकर्स ने उनके 4-5 लाख रुपये रोक लिए थे और मांगने पर भी नहीं दिए।
जब वो सच सामने लाना चाहती थीं, तो उनसे ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया जिससे वो चुप रहने को मजबूर हो गईं।
उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव और बुरे बर्ताव की वजह से वो सुसाइड करने तक का सोचने लगी थीं।
शो के दौरान उनकी मां और दादी का निधन हुआ, जिससे उनका दर्द और भी बढ़ गया।
मोनिका ने आरोप लगाया कि असित मोदी ने गालियां दीं और करियर खत्म करने की धमकी भी दी।