17 साल पूरे होने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सक्सेस पार्टी का आयोजन हुआ, जहां बबीता जी और जेठालाल बने शो-स्टॉपर। पार्टी में स्टार्स ने खूब मचाया धमाल।
टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो ने पूरे किए 17 साल और इसे मनाया गया एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी के साथ।
मुनमुन दत्ता पार्टी में अपनी मां संग पहुंचीं और अपने शॉर्ट आउटफिट व लुक से सारी लाइमलाइट ले गईं।
दिलीप जोशी ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी पत्नी जयमाला के साथ पार्टी में एंट्री ली और फैंस को किया खुश।
अमित पाठक, मंदार चंदवादकर, श्याम पाठक समेत सभी एक्टर्स पार्टी में पहुंचे और शो की सफलता को किया सेलिब्रेट।
शो ने हाल ही में अनुपमा को पछाड़ते हुए टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की है, जो डबल सेलिब्रेशन की वजह बनी।
दर्शक आज भी दिशा वकानी की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं, जो 2017 में शो से मैटरनिटी लीव पर गई थीं।