कैंसर के खिलाफ क्रांति: वैज्ञानिकों ने बनाई पावरफुल mRNA वैक्सीन

फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक नई mRNA वैक्सीन विकसित की है, जो इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर कैंसर से लड़ने में मदद करती है. चूहों पर हुए ट्रायल्स में इसके शानदार नतीजे सामने आए हैं.

mRNA वैक्सीन से कैंसर का इलाज

वैज्ञानिकों ने एक एक्सपेरिमेंटल mRNA वैक्सीन बनाई है जो इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर ट्यूमर्स को कम करती है.

चूहों पर सफल रहा ट्रायल

इस वैक्सीन ने स्किन, ब्रेन और बोन कैंसर वाले चूहों में ट्यूमर्स को खत्म करने में कमाल दिखाया है.

यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन की दिशा में कदम

यह वैक्सीन किसी एक कैंसर को नहीं, बल्कि अलग-अलग ट्यूमर्स को टारगेट करने में सक्षम मानी जा रही है.

इम्यून सिस्टम को करती है स्ट्रॉन्ग

वैक्सीन वायरस फाइटिंग मैकेनिज्म को कॉपी करती है, जिससे शरीर खुद ट्यूमर्स से लड़ना सीखता है.

टी-सेल्स को करती है एक्टिवेट

यह वैक्सीन इनएक्टिव टी-सेल्स को दोबारा एक्टिव कर कैंसर सेल्स को पहचान कर खत्म करने में मदद करती है.

जल्द शुरू होंगे ह्यूमन ट्रायल्स

वैज्ञानिक अब इस वैक्सीन को और बेहतर बना रहे हैं और इंसानों पर ट्रायल की तैयारी में जुटे हैं.

Next Story