आशिक बनाया आपने से रातों रात स्टार बनीं तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जानिए कैसे एक्टिंग छोड़ने से लेकर घर में हो रहे अत्याचार तक, उनका सफर रहा उतार-चढ़ाव से भरा।
2005 में आशिक बनाया आपने से डेब्यू कर तनुश्री रातों रात स्टार बनीं। उनका चार्म और बोल्डनेस चर्चा में आ गया था।
2004 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद तनुश्री ने मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट किया और छठी रनर-अप रहीं।
फिल्मों से दूरी बनाकर तनुश्री ने आश्रम में समय बिताया, लद्दाख में बौद्ध ध्यान सीखा और विपश्यना में खुद को खो दिया।
2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिससे वे फिर लाइमलाइट में आ गईं। बाद में केस बंद हो गया।
एक्ट्रेस ने दावा किया कि फिल्म चॉकलेट के सेट पर विवेक अग्निहोत्री ने उनसे गलत डिमांड की थी। विवेक ने इन आरोपों को नकारा।
हाल ही में तनुश्री ने एक इमोशनल वीडियो में बताया कि उन्हें घर में परेशान किया जा रहा है और पुलिस में शिकायत करने की बात कही।