सरजमीन स्क्रीनिंग: इब्राहिम का सिंपल नेचर और सारा का ऑक्वर्ड मोमेंट

काजोल, इब्राहिम और पृथ्वीराज की फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग बनी स्टार स्टडेड इवेंट। सारा की सैंडिल टूटी तो इब्राहिम ने दिल जीत लिया।

रेड कार्पेट पर चमके सितारे

सरजमीन की स्क्रीनिंग में दिखा बॉलीवुड का ग्लैमर मुंबई में आयोजित इस इवेंट में काजोल, इब्राहिम, करण जौहर से लेकर अनुपम खेर तक कई बड़े सितारे शामिल हुए।

भाई-बहन की स्टाइलिश जोड़ी

ब्लैक आउटफिट में नजर आए सारा और इब्राहिम सारा अली खान और इब्राहिम की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर खूब फोटो क्लिक करवाई और फैंस का ध्यान खींचा।

सारा की टूटी सैंडिल बनी चर्चा

स्क्रीनिंग के दौरान सारा को हुआ ऑक्वर्ड मोमेंट जैसे ही सारा इवेंट में पहुंचीं, उनकी सैंडिल टूट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इब्राहिम का सिंपल नेचर फैंस को भाया

इब्राहिम ने न सिर्फ फैन के साथ फोटो खिंचवाई बल्कि प्यार से साइन लैंग्वेज में बातचीत कर दिल जीत लिया।

करण जौहर से लेकर बोमन ईरानी तक दिखे सितारे

बड़े-बड़े नामों की रही मौजूदगी करण जौहर ने जहां रेड कार्पेट पर पोज दिए वहीं बोमन ईरानी और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने इवेंट की शोभा बढ़ाई।

अंजिनी धवन और निकिता दत्ता का ग्लैमरस लुक

अंजिनी ने डेनिम लुक कैरी किया तो वहीं निकिता स्लीवलेस टॉप और डेनिम में नज़र आईं।

Next Story