तीज पर छा जाएं माधुरी दीक्षित के इन 6 स्टनिंग साड़ी लुक्स के साथ

हरियाली तीज 2025 पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए माधुरी दीक्षित के ये ट्रेडिशनल और एलिगेंट साड़ी लुक्स जरूर ट्राई करें. सिंपल से लेकर हैवी तक, हर अंदाज में दिखेंगी आप खास.

मल्टीकलर फ्लोरल साड़ी में ट्रेडिशनल ग्लैमर

ऑफ व्हाइट बेस पर मल्टीकलर फ्लावर प्रिंट और ग्रीन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन तीज पर देगा रॉयल टच. हैवी ईयररिंग से लुक को रखें क्लासिक.

रस्ट साड़ी में दिखें हल्की और खूबसूरत

गर्मी में हैवी साड़ी से बचें और इस लाइटवेट रस्ट साड़ी को ऑक्सीडाइज ज्वैलरी के साथ कैरी करें. आरामदायक और स्टाइलिश विकल्प.

एलिगेंट येलो लुक तीज के लिए परफेक्ट

माधुरी की येलो साड़ी, बन हेयरस्टाइल और हैवी ईयररिंग्स के साथ एक सिंपल लेकिन रॉयल लुक क्रिएट करता है.

फ्लोरल साड़ी से पाएं फ्रेश फेस्टिव वाइब

लाइट नेकपीस और ओपन हेयर के साथ फ्लोरल साड़ी लुक को बनाएं ट्रेंडी. यह लुक स्टाइल और आराम दोनों देता है.

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैवी लुक

मरून वेलवेट साड़ी और हेवी नेकपीस के साथ शादी के बाद पहली तीज पर पाएं रॉयल ब्राइडल फील.

ग्रीन और रेड साड़ी लुक में बेमिसाल अंदाज

ग्रीन बार्डर वाली साड़ी या रेड साड़ी के साथ ग्रीन ज्वैलरी ट्राई करें. पोनीटेल और लाइट मेकअप से लुक को रखें बैलेंस्ड और ब्यूटीफुल.

Next Story