6 साल की उम्र में किया डेब्यू, अब 550 करोड़ की मालकिन बनी ये एक्ट्रेस

'संघर्ष' की मासूम बच्ची आज बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में गिनी जाती है. जानिए कैसे 6 साल की उम्र से शुरू हुआ आलिया भट्ट का स्टारडम.

'संघर्ष' की बच्ची बनी सुपरस्टार

छोटी प्रीति जिंटा का रोल, आज बॉलीवुड की क्वीन 1999 में 'संघर्ष' फिल्म से आलिया भट्ट ने महज 6 साल की उम्र में डेब्यू किया था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि यही बच्ची आगे चलकर सुपरस्टार बनेगी.

फिल्मी परिवार से है ताल्लुक

भट्ट फैमिली से हैं आलिया आलिया के पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान हैं. जन्म से ही फिल्मी माहौल में पली-बढ़ीं आलिया ने एक्टिंग को अपनी पहचान बना लिया.

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से मिला ब्रेक

2012 में बनीं स्टार करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया को पहली बड़ी पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

दमदार फिल्मों की लिस्ट

राजी, गंगूबाई और गली बॉय ने जमाया रंग आलिया ने कई हिट और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्में दी हैं. उनकी परफॉर्मेंस हर बार दर्शकों को इम्प्रेस करती है.

550 करोड़ की नेटवर्थ

एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन तक का सफर आलिया आज एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 550 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं दमदार

अल्फा और लव एंड वॉर में दिखेगा जलवा आलिया अब यशराज की 'अल्फा' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी. दोनों फिल्में 2025 में रिलीज होंगी.

Next Story