टीवी सीरियल 'अनुपमा' की चर्चित सौतन काव्या सिर्फ ऑनस्क्रीन ड्रामा तक सीमित नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बॉलीवुड से है उनका खास रिश्ता. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस और क्यों हैं इतनी चर्चा में.
काव्या ने बढ़ाई अनुपमा की मुश्किलें सीरियल में वनराज की गर्लफ्रेंड बनकर आई काव्या ने अनुपमा के किरदार को जमकर टक्कर दी और खूब सुर्खियां बटोरी.
मदालसा शर्मा का बॉलीवुड कनेक्शन काव्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा, दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं और महाअक्षय की पत्नी.
तेलुगु फिल्मों में बनाई पहचान 2009 में 'फिटिंग मास्टर' से शुरुआत करने वाली मदालसा ने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया.
फैंस अब भी करते हैं याद अब मदालसा शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके काव्या वाले रोल को आज भी दर्शक भूले नहीं हैं.
2.1 मिलियन फॉलोअर्स का प्यार मदालसा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज़ से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.