अगर आप इस सावन कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो फातिमा सना शेख के ये 8 ब्लाउज डिज़ाइन्स आपके लुक को बना सकते हैं बेहद खास. हर डिज़ाइन में है स्टाइल और एथनिक का परफेक्ट फ्यूजन.
सिंपल में भी दिखें सुपर स्टाइलिश फातिमा का V-नेक ब्लाउज सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट है. खुले बाल और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ ये लुक बनेगा परफेक्ट.
ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का कॉम्बो स्क्वेयर नेक ब्लाउज फातिमा ने स्लिक हाई पोनी और छोटे स्टड्स के साथ पहना, जो आपके लुक में चार्म भर देगा.
ग्लैमरस दिखें साड़ी में भी फातिमा का स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन मॉडर्न और बोल्ड लुक देता है. स्लिक बन और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ बनाएं इसे पार्टी परफेक्ट.
पीछे से भी दिखे स्टाइलिश डोरी या टाई-अप बैक ब्लाउज ट्रेडिशनल के साथ ग्लैम का टच लाता है. ये लुक है क्लासी और बेहद अट्रैक्टिव.
जब ट्रेडिशनल में हो वेस्टर्न ट्विस्ट फातिमा का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन फेस्टिव मौकों के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन है. पार्टी के लिए बेस्ट चॉइस.
मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल लुक फातिमा का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड है. इसे पहनें और हर नजर आप पर ठहर जाएगी.