Sarzameen स्टार्स की नेटवर्थ – कौन है सबसे अमीर?

फिल्म 'सरजमीन' में साथ नजर आए पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम, लेकिन क्या आप जानते हैं इन तीनों में सबसे अमीर कौन है? जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई के सोर्स.

पृथ्वीराज सुकुमारन की दमदार कमाई

एक्टर से डायरेक्टर तक, हर रोल में सफल पृथ्वीराज की नेटवर्थ 180 से 200 करोड़ है. वो एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन, प्रोडक्शन और ब्रांड्स से भी खूब कमाई करते हैं.

लूसिफर से बढ़ी कमाई और शोहरत

200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पृथ्वीराज ने फिल्म 'लूसिफर' को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को बड़ी पहचान मिली.

काजोल की चमकती नेटवर्थ

बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेस काजोल की कुल नेटवर्थ लगभग 240 करोड़ है. वो फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन हाउस से भी कमाई करती हैं.

लग्जरी लाइफस्टाइल की मालिक काजोल

मुंबई में घर और कार कलेक्शन काजोल के पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज, महंगी कारें और सफल बिजनेस वेंचर्स हैं. वो एक रॉयल और स्टाइलिश लाइफस्टाइल जीती हैं.

इब्राहिम अली खान की शुरुआत शानदार

जमीन से जुड़े नवाब की नई उड़ान इब्राहिम की नेटवर्थ करीब 20 से 25 करोड़ है. वो ब्रांड एंडोर्समेंट, मॉडलिंग और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स से कमाई करते हैं.

आने वाले स्टार हैं इब्राहिम

पटौदी विरासत के वारिस पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम की प्रॉपर्टी और फैनबेस तेजी से बढ़ रहे हैं. उनका स्टारडम अभी बस शुरू हुआ है.

Next Story