रातोंरात स्टार से हुआ करियर डूबा, जुगल हंसराज की कहानी

एक वक्त था जब जुगल हंसराज ने 40 फिल्में साइन कर स्टारडम छू लिया था। फिर अचानक उनका करियर क्यों डूब गया? जानिए उनकी संघर्ष भरी कहानी।

बचपन में शुरू हुई एक्टिंग

जुगल हंसराज ने मात्र 10 साल की उम्र में फिल्म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

फिल्म मोहब्बतें से मिली पहचान

शाहरुख खान संग ‘मोहब्बतें’ में उनकी मासूमियत ने दिल जीत लिए और रातोंरात स्टार बना दिया।

एकसाथ साइन की 40 फिल्में

सफलता के बाद जुगल ने बड़ी उम्मीदों के साथ कई प्रोजेक्ट्स लिए, लेकिन सब सही नहीं गए।

कुछ फिल्में रहीं अधूरी

कई फिल्में डिब्बाबंद हो गईं और कुछ रिलीज नहीं हो पाईं, जिससे करियर पर असर पड़ा।

इंडस्ट्री से दूरी और विदेश पलायन

काम न मिलने पर जुगल न्यूयॉर्क चले गए और इंडस्ट्री से दूर हो गए।

हालिया प्रयास और वापसी

उन्होंने ‘नादानियां’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी पुराने मुकाम तक पहुंच नहीं पाए।

Next Story