स्मृति ईरानी भले ही तुलसी के रूप में वापसी कर रही हैं, लेकिन कुछ टीवी हसीनाएं कमाई के मामले में उनसे कहीं आगे निकल चुकी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो टॉप टीवी एक्ट्रेसेज.
हर महीने की कमाई 35 लाख रुपए अक्षरा बन घर-घर में मशहूर हुईं हिना खान की नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपए है. वो प्रति एपिसोड करीब 2 लाख चार्ज करती हैं.
नेटवर्थ 84 करोड़ रुपए से ज्यादा टेलीविजन से शुरू करके आज सरगुन हर पंजाबी फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ चार्ज करती हैं. वो टॉप कमाने वाली एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
हर महीने की कमाई 30 लाख रुपए 'जमाई राजा' फेम निया शर्मा की नेटवर्थ 70 से 75 करोड़ रुपए के बीच है. वो फैशन और टीवी दोनों से शानदार कमाई करती हैं.
प्रति एपिसोड लेती हैं 1.5 लाख रुपए 'बेहद' और 'बेपनाह' से पहचान पाने वाली जेनिफर की नेटवर्थ 45 से 58 करोड़ रुपए तक है. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.
नेटवर्थ 81 करोड़ रुपए तक पहुंची 'प्रेरणा' बनकर घर-घर में राज करने वाली श्वेता तिवारी हर महीने 60 लाख कमाती हैं और हर एपिसोड के लिए 3 लाख चार्ज करती हैं.
अब राजनीति में भी पाई पहचान स्मृति ईरानी की कुल संपत्ति 8.75 करोड़ रुपए है. एक्टिंग और राजनीति दोनों में उनकी शानदार मौजूदगी रही है, लेकिन कमाई में कई हसीनाएं उनसे आगे हैं.