जब कसौटी की वजह से बुजुर्ग महिला रोते हुए श्वेता के घर पहुंची

शो कसौटी जिंदगी की में श्वेता तिवारी की एक्टिंग ने लोगों के दिल छू लिए थे। एक बुजुर्ग महिला उनकी दुखती कहानी देखकर घर आ गई थी।

कसौटी जिंदगी की की बड़ी पहचान

श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

बुजुर्ग महिला का अनोखा अनुभव

एक महिला शो देखकर भावुक होकर श्वेता के घर तक पहुंच गई।

सुबह-सुबह हुई मुलाकात

सुबह 7:30 बजे महिला दो लोगों के साथ उनके घर आई और जोर-जोर से रोने लगी।

शो और असली जिंदगी में फर्क समझाया

श्वेता ने महिला को समझाया कि शो की कहानी और असली जीवन अलग हैं।

बेटी पलक से कराई परिचय

श्वेता ने अपनी बेटी पलक को बुजुर्ग महिला से मिलवाया ताकि भ्रम दूर हो सके।

प्रेरणा की कहानी ने छुआ दिल

शो में दिखाए गए दुख ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि वे खुद को उससे जोड़ने लगे।

Next Story