29 जुलाई को संजय दत्त अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं। जानिए कैसे एक स्टारकिड ने जिंदगी के उतार-चढ़ाव झेलते हुए खुद को फिर से खड़ा किया और अब जी रहे हैं शाही अंदाज़ में।
कम उम्र में संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गई थी। नशे की हालत में उन्होंने विदेश में भीख तक मांगी थी।
1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में अवैध हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को 5 साल की सजा हुई। 8 महीने पहले अच्छे बर्ताव के चलते रिहा हुए।
GQ इंडिया के मुताबिक संजय दत्त की कुल संपत्ति करीब 295 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से भी कमाई करते हैं।
मुंबई में उनका 40 करोड़ का घर है और दुबई में भी उनका लग्जरी अपार्टमेंट है, जहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं।
संजय दत्त के पास Rolls Royce Ghost, Ferrari, Audi R8 से लेकर Harley-Davidson और Ducati जैसी बाइक्स भी हैं।
मुन्नाभाई एमबीबीएस, खलनायक, सड़क, मिशन कश्मीर, केजीएफ 2 जैसी हिट फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत चुके हैं।