John Abraham एक बार फिर एक्शन में! Tehran के ट्रेलर में वो अकेले तीन देशों की साज़िशों से जूझते नज़र आए. जानिए फिल्म से जुड़ी हर ज़रूरी बात
जॉन अब्राहम की स्पाई-थ्रिलर Tehran का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें भरपूर एक्शन और सस्पेंस दिख रहा है
जॉन इस बार भारत, इजराइल और ईरान को लेकर एक बड़े मिशन पर हैं, जहां हर देश के साथ उनकी टेंशन है
पिछली बार जॉन डिप्लोमैट बने थे, इस बार Tehran में वो बागी एजेंट बनकर स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं
तेहरान 14 अगस्त को Zee5 पर रिलीज होने जा रही है, घर बैठे देखिए जॉन का एक्शन अवतार
फिल्म में जॉन का लुक, एक्शन और डायलॉग डिलीवरी सब कुछ बेहद दमदार नजर आ रहा है
फिल्म में मानुषी चिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तूली जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं, डायरेक्शन अरुण गोपालन का है