महाकाव्य 'महाभारत' पर कई फिल्मों और टीवी सीरीज का निर्माण हुआ है जिन्हें हर दौर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. जानिए ऐसी 6 प्रमुख प्रस्तुतियों के बारे में जो आज भी यादगार हैं.
बाबूभाई मिस्त्री की इस फिल्म में दारा सिंह, पद्मिनी और शिवाजी गणेशन जैसे कलाकार थे. फिल्म का गीत मोहम्मद रफी ने गाया था.
पीटर ब्रुक की 6 घंटे की यह फिल्म उनके 1985 के नाटक पर आधारित थी. इसमें मल्लिका साराभाई समेत कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार थे.
दूरदर्शन पर प्रसारित इस सीरियल में 94 एपिसोड थे. इसे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया और यह अब तक की सबसे चर्चित प्रस्तुति रही.
1988 की सीरीज के बाद इसका सीक्वल आया. इसमें महाभारत युद्ध के बाद की घटनाओं को दर्शाया गया था.
सौरभ राज जैन और शहीर शेख स्टारर यह सीरियल 267 एपिसोड का था. इसकी भव्यता और ग्राफिक्स को काफी सराहा गया.
आमिर खान ने कन्फर्म किया है कि वे जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं.