MrBeast ने रचा इतिहास, मिला 400 मिलियन सब्सक्राइबर प्ले बटन

MrBeast यानी Jimmy Donaldson बने दुनिया के पहले यूट्यूबर जिनके 400 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. जानिए कैसे उन्होंने T-Series को पीछे छोड़ते हुए रचा नया इतिहास और कैसा मिला उन्हें यूट्यूब का खास प्ले बटन.

27 साल की उम्र में रचा इतिहास

MrBeast ने 1 जून 2025 को यूट्यूब पर 400 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया. अब वे सबसे बड़े यूट्यूबर हैं.

छोड़ा T-Series को पीछे

T-Series जहां 299 मिलियन पर है, वहीं MrBeast ने नया मुकाम हासिल किया और पूरी दुनिया में छा गए.

मिला दुनिया का पहला 400M प्ले बटन

YouTube CEO ने MrBeast को खास ट्रॉफी दी जिसमें मेटल बॉडी और नीला कीमती पत्थर जड़ा हुआ है.

ट्रॉफी पर भड़के फैंस

फैंस ने प्ले बटन के डिजाइन को बताया निराशाजनक. Reddit पर खूब ट्रोल हुआ यूट्यूब का नया स्टाइल.

MrBeast बन गए अरबपति

2025 में MrBeast की नेट वर्थ $1 बिलियन पार कर गई. वह दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति हैं.

कंटेंट से जीती दुनिया

MrBeast ने कहा था कि वे बेघर रह लेंगे लेकिन कंटेंट बनाना नहीं छोड़ेंगे. अब पूरी दुनिया है उनकी फैन.

Next Story