अब मच्छर काटेंगे तो मर जाएंगे! खोज निकली जादुई गोली

मलेरिया से राहत दिला सकती है एक नई खोज! वैज्ञानिकों ने एक ऐसी गोली बनाई है जिससे इंसानों का खून मच्छरों के लिए ज़हर बन जाएगा. जानिए कैसे काम करती है ये तकनीक जो बदल सकती है मलेरिया का भविष्य.

मच्छर काटे और हो जाए मौत

नई रिसर्च में सामने आया कि इंसानों की एक गोली मच्छरों को मार सकती है. काटते ही मच्छर की मौत!

Ivermectin – मलेरिया का नया दुश्मन

Ivermectin नाम की दवा मलेरिया के केस 26% तक घटा रही है. खून को बना देती है मच्छरों के लिए ज़हर.

BOHEMIA स्टडी ने किया चौंका देने वाला खुलासा

केन्या और मोज़ाम्बिक में की गई इस स्टडी में हजारों लोगों को शामिल किया गया और मिले बेहतरीन नतीजे.

पुराने तरीके हो रहे हैं फेल

अब मच्छरदानी और स्प्रे काम नहीं कर रहे. मच्छर स्मार्ट हो गए हैं, काटते हैं बाहर और कभी भी.

एक गोली, कई दिन का असर

Ivermectin का सिर्फ एक मासिक डोज़ कई दिनों तक असरदार रहता है. इंसान को कोई नुकसान नहीं.

WHO की भी नजर इस पर

WHO समेत कई देशों की रुचि इस दवा में बढ़ रही है. यह तकनीक मलेरिया की लड़ाई में गेमचेंजर बन सकती है.

Next Story