जब सेट पर डायरेक्टर ने काट लिया था हीरोइन का हाथ

बॉबी देओल की रोमांटिक फिल्म 'करीब' के सेट से जुड़ा एक किस्सा आज भी सबको चौंका देता है. डायरेक्टर के गुस्से ने न्यूकमर एक्ट्रेस शबाना रजा को डरा दिया था. जानिए पूरा मामला.

बॉबी देओल की तीसरी फिल्म 'करीब'

1998 में रिलीज हुई 'करीब' बॉबी देओल और शबाना रजा की रोमांटिक फिल्म थी, जिसे डायरेक्ट किया था विधु विनोद चोपड़ा ने.

पहली ही फिल्म में डरीं शबाना

शबाना रजा की यह डेब्यू फिल्म थी. वह शूटिंग के दौरान काफी नर्वस रहती थीं और छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती थीं.

डायरेक्टर का गुस्सा हुआ आउट ऑफ कंट्रोल

एक सीन में गलती दोहराने पर विधु विनोद चोपड़ा गुस्से से आगबबूला हो गए और शबाना के हाथ पर जोर से काट लिया.

सेट पर मच गया था सन्नाटा

डायरेक्टर की हरकत देखकर पूरी यूनिट हैरान रह गई थी. शबाना तो इस घटना के बाद शॉक में चली गई थीं.

बॉबी देओल ने किया था खुलासा

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि वे खुद भी इस घटना से हैरान रह गए थे.

आज हैं मनोज वाजपेयी की पत्नी

शबाना रजा ने बाद में एक्टर मनोज वाजपेयी से शादी की. अब वे फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर शांत जीवन जी रही हैं.

Next Story